निसान मोटर इंडिया ने निसान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन कुरो लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रखी गई है और कंपनी की वेबसाइट व डीलरशिप्स पर केवल 11 हजार रुपये में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन ऑल ब्लैक थीम पर बनी है और एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में पियानो ब्लैक टच दिए गए हैं। गाड़ी में पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, रेजिन ब्लैक स्किड प्लेट्स (फ्रंट और रियर), ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक डोर हैंडल्स और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा कुरो बैज को लेफ्ट फेंडर पर मैग्नाइट ब्रांडिंग के नीचे लगाया गया है। इंटीरियर में भी ऑल-ब्लैक थीम है। डैशबोर्ड, स्टीयरिंग इंसर्ट, गियर शिफ्ट गार्निश, सन वाइजर और डोर ट्रिम्स सभी ब्लैक फिनिश में हैं। इसमें सैबल ब्लैक वायरलेस चार्जर स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। इसके साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट डिस्प्ले भी शामिल है, जबकि डैशकैम एक एड-ऑन एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है। कुरो एडिशन दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। पहला, 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72बीएचपी पावर और 96एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा विकल्प 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 100बीएचपी पावर और और 160 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों में ही 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी के ऑप्शन दिए गए हैं। मैग्नाइट को ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग मिली है। सीएमएफ+ प्लेटफॉर्म पर बनी है निसान मैग्नाइट में छह एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग आदि सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। मेड इन इंडिया मैग्नाइट को कंपनी 65 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट कर रही है। निसान मैग्नाइट के रेगुलर वेरिएंट्स की प्राइस 6.14 लाख से 11.92 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।