होंडा ने अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर एक्टिवा110, एक्टिवा125 और मोटरसाइकल एसपी125 के नए एडिशन लॉन्च किए हैं। इनकी कस्टमर डिलीवरी अगस्त के अंत तक शुरू हो जाएगी। होंडा एक्टिवा 110 की एक्स-शोरूम प्राइस 92,565 रुपये है जबकि होंडा एक्टिवा 125 की 97,270 और होंडा एसपी125 1,02,516 रुपये। एक्टिवा भारत का बेस्ट सेलर वाला स्कूटर है, जबकि एसपी125, 125सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में एक प्रमुख मॉडल है। होंडा ने इन स्पेशल एडिशन को भारत में 25वीं सालगिरह और 7 करोड़ यूनिट्स के प्रोडक्शन लेवल तक पहुंचने के मौके पर लॉन्च किया है। एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 में बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव एनीवर्सरी ग्राफिक्स, फ्रंट पर ब्लैक क्रोम फिनिश और फ्रंट पैनल पर 25वीं एनीवर्सरी का लोगो दिया गया है। पाइराइट ब्राउन मेटैलिक अलॉय व्हील्स। एसपी125 एनीवर्सरी एडिशन में बॉडी पैनल पर नए ग्राफिक्स, फ्यूल टैंक पर एनीवर्सरी एडिशन लोगो और पाइराइट ब्राउन मेटैलिक फिनिश वाले अलॉय व्हील्स मिलते हैं। सभी तीन मॉडलों में एलईडी हेडलैंप, 4.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ये केवल डीएलएक्स वेरिएंट में और दो रंगों पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध होंगे।