अमेरिका के बेबी बूमर मागा की फेवरेट क्रूजर बाइक हार्ले-डेविडसन अब बजट सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपना नया एंट्री लेवल मॉडल स्प्रिंट डवलप किया है। इस लाइटवेट और अफोर्डेबल बाइक को कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी। स्प्रिंट को एक नए आर्किटेक्चर पर तैयार किया है जिस पर कंपनी नई मॉडल रेंज लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस नई बाइक की कीमत करीब 6 हजार डॉलर यानी लगभग 5 लाख रुपये होगी और इसमें 350 सीसी का इंजन होगा। इससे पहले कंपनी ने भारत में स्ट्रीट 750 लॉन्च की थी जिसे भारत में ही असेंबल किया जाता था। रिपोर्ट्स के अनुसार स्प्रिंट को कंपनी 2025 के मोटरसाइकल शो के दौरान शोकेस करेगी और फिर इसका ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा।