क्लासिक लीजेंड ने येज़्दी रोडस्टर को लॉन्च किया है। रोडस्टर में नया 350 अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 29 पीएस पावर और 30 एनएम टॉर्क देता है। इसमें सेगमेंट में पहली बार 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट एवं स्लिपर क्लच दिया गया है, जो आसान गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है। टूरिंग के लिए डिजाइन की गई यह बाइक 12.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 350 किमी से अधिक की रेंज देती है। सुरक्षा के लिए इसमें कॉन्टिनेंटल का डुअल-चैनल एबीएस, 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। 2025 येज़्दी रोडस्टर के साथ जावा येज़्दी बीएसए ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्राम भी दिया गया है। इसमें चार साल या 50,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी, एक साल की रोडसाइड असिस्टेंस और अन्य कई बेनेफिट्स शामिल हैं। ये सुविधाएं पूरे भारत में लगभग 450 सर्विस स्टेशनों पर उपलब्ध हैं। इसकी एंट्री एक्स-शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपये है।