इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मैटर ने देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एरा लॉन्च की है जिसकी एंट्री एक्स-शोरूम कीमत 1,93,826 रुपये है। मैटर के फाउंडर अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि एरा में हाइपरशिफ्ट ट्रांसमिशन नामक 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो तीन राइडिंग मोड्स और कुल 12 कॉम्बिनेशन की सुविधा देता है। लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन वाली इस बाइक में 7-इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन है, जिसमें नेविगेशन, राइड डेटा, म्यूजिक कंट्रोल और ओवर द एयर अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी 5 किलोवाट का बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 172 किमी की रेंज देता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस और स्मार्ट पार्क असिस्ट दिया गया है। मैटरवर्स एप की मदद से बाइक को रिमोट से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं और राइड डेटा देख सकते हैं। इसमें स्मार्ट की (चाबी) दी गई है जिससे बिना चाबी के बाइक स्टार्ट की जा सकती है।