मारुति सुजुकी ने अपने नेक्सा नेटवर्क के 10 साल पूरे होने के मौके पर ग्रैंड विटारा का फैंटम ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है। वर्ष 2015 में शुरू हुए नेक्सा चैनल ने अब तक करीब 32 लाख कार बिक चुकी हैं। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन का अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि 19.92 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस वाले एल्फा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के मुकाबले फैंटम ब्लैक एडिशन थोड़ा प्रीमियम पर होगा। ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, परफोरेटेड फॉक्स लेदर सीट्स और शैम्पेन गोल्ड हाइलाइट्स दी गई हैं। इसमें अल्फा+ ट्रिम वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन बरकरार रखा गया है। मारुति सुजुकी के सेल्स एंड मार्केटिंग हैड पार्थो बनर्जी के अनुसार ग्रैंड विटारा ने लॉन्च के 32 महीनों में 3 लाख यूनिट के सेल्स लेवल को छू लिया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ), क्लैरियन ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और रिमोट एक्सेस के साथ सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स शामिल हैं। इसमें नेक्सा सेफ्टी शील्ड पैकेज स्टैंडर्ड है, जिसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस-ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।