बजाज ऑटो ने अपने प्रमुख बाइक ब्रांड्स पल्सर और बॉक्सर के तहत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी बॉक्सर ब्रांड के तहत एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक और पल्सर ब्रांड के तहत एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने जा रही है। बजाज ऑटो पहले से ही चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर और गो-गो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के जरिए ईवी मार्केट में मजबूत मौजूदगी रखता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में कंपनी को ओला, एथर, अल्ट्रावॉयलेट और ओबन जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये मॉडल कब तक और किस प्राइस रेंज में आएंगे। कंपनी ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफॉर्म को 2026 तक के लिए टाल दिया है, क्योंकि चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई में देरी हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि पल्सर और बॉक्सर जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में नया बदलाव ला सकते हैं, लेकिन कीमत और बैटरी तकनीक इनकी सफलता की अहम कुंजी होगी। बजाज का कहना है कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है। दूसरी ओर बजाज ऑटो ने वॉल्यूम जेनरेटर ई-रिक्शा सैगमेंट में दखल देने के लिए नया मॉडल लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी ने अपने नए ब्रांड रिकी के तहत 10 अगस्त से ई-रिक्शॉ की सेल्स शुरू करने की बात कही है। पहले चरण में यह चार बाजारों में लॉन्च किया जाएगा, और आने वाली कुछ तिमाहियों में इसे चरणबद्ध तरीके से देशभर में उतारा जाएगा। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा हम पहले चार बाजारों में 10 अगस्त को रिकी ब्रांड के तहत बिक्री शुरू करेंगे। रिकी का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है और इसे गोगो ऑटोरिक्शॉ की तरह धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। बजाज ने बताया कि कंपनी शुरुआत में 1-2 तिमाहियों तक प्रॉडक्ट क्वॉलिटी और कस्टमर रेस्पॉन्स देखेगी उसके बाद ही इसका उत्पादन और सेल्स बढ़ाई जाएगी। राजीव बजाज ने कहा कि ई-तकनीक के क्षेत्र में कंपनी अभी भी सीख रही है। बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मॉडल गोगो के जरिए इस क्षेत्र में बड़ी सफलता पाई है जो इस सेगमेंट का मार्केट लीडर बन चुका है।