‘सेवा ही सच्चा धर्म है’ की भावना को आत्मसात करते हुए प्रीति क्लब, बीकानेर ने एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के नेत्र स्वास्थ्य की सुरक्षा तथा समय रहते संभावित नेत्र रोगों की पहचान करना था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग 205 विद्यार्थियों और अध्यापकों की आंखों की जांच की और आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी।