सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), जयपुर द्वारा ‘वार्तालाप’ नामक एक क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान सरकार के जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री, बाबूलाल खराडी और उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन ने किया। इस अवसर पर केंद्र सरकार की पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी शुरू की गई। कार्यशाला में उदयपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।