अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन के अध्यक्ष मनिन्द्र जीत सिंह बिट्टा ने कहा कि नापासर की गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरे भारत में मॉडल सरकारी स्कूल का उदाहरण है। देश में जहां भी जाऊंगा, इस स्कूल और यहां की बालिकाओं की प्रतिभा के बारे में सबको बताऊंगा। बिट्टा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज से अर्जित धन को समाज के हित में खर्च करने का जो अद्भुत उदाहरण मूंधड़ा परिवार ने प्रस्तुत किया है, वह इतिहास में अमिट छाप छोड़ जाएगा। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। प्रधानाचार्या सुमन स्वामी ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा स्कूल का निर्माण करवाए जाने के बाद नामांकन 450 से बढक़र लगभग 1300 तक पहुंच गया है। आज भी स्कूल का संपूर्ण रखरखाव मूंधड़ा परिवार ही करता है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि मूंधड़ा परिवार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में समाजहित के कार्य करना है। विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनका योगदान सराहनीय है।