उदयपुरञ्चनि.सं.। हिरण मगरी सेक्टर 14 में उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड के नवीन सहकारी सुपरमार्केट का भी लोकार्पण सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने किया। इस दौरान दक ने कहा कि उपभोक्ता भण्डार का मुख्य उद्धेश्य आम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है, यह कार्य उदयपुर भण्डार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के अपने नवीन सुपरमार्केट प्रारम्भ कर किया जा रहा है। भण्डार प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार गुंजन चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया। महाप्रबन्धक डॉ प्रमोद कुमार द्वारा बताया कि सुपरमार्केट आम जनता को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।