भारतीय स्टेट बैंक ने 1 जुलाई 2025 को अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे किये। प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत बैंक द्वारा पूरे जून माह में राजस्थान के विभिन्न शहरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न शहरों में आयोजित रक्तदान कैम्पों में 5300 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें बैंक कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, बैंक के ग्राहकों और स्थानीय नागरिक शामिल थे। भारतीय स्टेट बैंक के जयपुर स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय, मण्डल की सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में स्थापना के 70 वर्षों के गौरव को उत्साह पूर्वक मनाया गया। दोपहर में स्थानीय प्रधान कार्यालय में सीएसआर के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वंचित वर्ग और मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया गया। संध्याकाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक धर्मेंद्र सिंह शेखावत तथा मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर एवं अन्य अति-विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। भटनागर ने बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए उनकी कर्मठता और सेवाभाव को सराहा। उन्होंने जयपुर मंडल के द्वारा बैंक के व्यवसाय में दिए गए योगदान को भी प्रमुख बताया और सभी को भविष्य में भी इसी लगन, समर्पण भावना और जज्बे से कार्य करने तथा एसबीआई को और नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए आह्वान भी किया।