आपूर्ति कमजोर होने से हाल ही में राइसब्रान ऑयल के भाव 300 रूपये प्रति कुंतल बढ गए। भविष्य में भी इसमें मंदे की संभावना नहीं है। रिफाइंड व ब्लेंडिंग वालों की मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान राइसब्रान ऑयल पंजाब के भाव 300 रूपए बढक़र 10800 रूपए प्रति क्विंटल हो गए। बिकवाली कमजोर होने से राइसब्रान ऑयल रिफाइंड के भाव 300 रूपये बढक़र 12700 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान विदेशी तेलों में भी आयातकों की बिकवाली के कारण सोया - आरबीडी पाम तेल की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। अन्य खाद्य तेलों की तुलना में कीमतें अभी नीची होने के कारण मांग बराबर बनी हुई है। धान का उत्पादन उत्तर प्रदेश ,पंजाब, उत्तराखंड, बंगाल इत्यादि राज्यों में होता है। चालू सीजन के दौरान देश में राइसब्रान ऑयल का उत्पादन 10 लाख टन के आसपास होने की उम्मीद है। राइसब्रान ऑयल का निर्यात वियतनाम और बांग्लादेश को होता है। वर्तमान में खपत व स्टॉक को देखते हुए आने वाले समय में खाद्य तेलों की मांग बढऩे की संभावना है। आपूर्ति व मांग को देखते हुए राइसब्रान ऑयल की कीमतों में भविष्य में गिरावट की गुंजाइश नहीं है। बाज़ार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।