TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

10-09-2025

सिट्रोएन बसाल्ट एक्स लॉन्च...

  •  सिट्रोएन ने भारत में बसाल्ट एक्स 11.63 लाख रुपये से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च की है। एक्स वेरिएंट को कंपनी ने टॉप-स्पेक मैक्स ट्रिम पर तैयार किया है। नई डुअल-टोन थीम के साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। बसाल्ट एक्स में ग्रिल पर लाइटिंग स्ट्रिप्स और टेलगेट पर नई बैजिंग दी गई है। इसमें 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील लगे हैं। इंटीरियर में ट्विन कपहोल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी है। क्रूज कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश-बटन-स्टार्ट/स्टॉप आदि के साथ ही बसाल्ट एक्स में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सीट पैसेंजर के लिए अडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट मिलता है। साथ ही वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी भी दिया गया है। बसाल्ट एक्स 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा भी है। बसाल्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। साथ ही 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के ऑप्शन भी हैं।

Share
सिट्रोएन बसाल्ट एक्स लॉन्च...

 सिट्रोएन ने भारत में बसाल्ट एक्स 11.63 लाख रुपये से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च की है। एक्स वेरिएंट को कंपनी ने टॉप-स्पेक मैक्स ट्रिम पर तैयार किया है। नई डुअल-टोन थीम के साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। बसाल्ट एक्स में ग्रिल पर लाइटिंग स्ट्रिप्स और टेलगेट पर नई बैजिंग दी गई है। इसमें 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील लगे हैं। इंटीरियर में ट्विन कपहोल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी है। क्रूज कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश-बटन-स्टार्ट/स्टॉप आदि के साथ ही बसाल्ट एक्स में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सीट पैसेंजर के लिए अडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट मिलता है। साथ ही वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी भी दिया गया है। बसाल्ट एक्स 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा भी है। बसाल्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। साथ ही 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के ऑप्शन भी हैं।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news