टीवीएस मोटर कम्पनी ने एनटॉर्क 150 को 1.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम एंट्री प्राइस पर लॉन्च किया है। एनटॉर्क 150 में 149.7 सीसी इंजन है, जो 13.2 एचपी पावर और 14.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने कहा है कि एनटॉर्क150 के ट्रांसमिशन को 125 सीसी वेरिएंट के मुकाबले अपग्रेड किया गया है। स्ट्रीट मोड में 10.9 एचपी पावर की लिमिट है और आईएसजी बूस्ट बंद रहता है, जिससे स्मूथ रिस्पॉन्स मिलता है। वहीं रेस मोड में फुल पावर और आईएसजी असिस्टेंस मिलता है। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, साइलेंट स्टार्ट और स्टॉप/स्टार्ट टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी हैं। टीएफटी वैरिएंट में 5-इंच का कलर डिस्प्ले है, इसमें स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी है। इसमें अलेक्सा इंटीग्रेशन, जियो-फेंसिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक, एसओएस अलर्ट, क्रेश अलर्ट, ओटीए अपडेट्स और नेविगेशन सपोर्ट मिलता है। साथ ही पार्किंग ब्रेक लॉक, एडजस्टेबल मोटरसाइकल-साइज लीवर, यूएसबी पोर्ट के साथ 22-लीटर अंडरसीट स्टोरेज आदि फीचर्स भी हैं।