वियतनाम की ईवी कंपनी विनफास्ट ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल वीएफ6 और वीएफ7 लॉन्च किए हैं। वीएफ6 की एंट्री प्राइस 16.49 लाख रुपये है जबकि वीएफ7 की कीमत 20.89 लाख से शुरू होती है। विनफास्ट वीएफ6 में 59.6 किलोवॉट बैटरी पैक है, जो 25 मिनट में 10-70 परसेंट फास्ट चार्ज हो सकता है। इसकी रेंज 468 किमी तक है। इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट्स अर्थ, विंड और विंड इन्फिनिटी में ऑफर किया है। वहीं वीएफ7 पांच वेरिएंट अर्थ, विंड, विंड इन्फिनिटी, स्काई और स्काई इन्फिनिटी में उपलब्ध है। वीएफ7 अर्थ में 59.6 किलोवॉट बैटरी है। वीएफ7 विंड में 70.8 किलोवॉट बैटरी पैक और इसकी रेंज एक बार चार्ज पर 438 किमी से 532 किमी तक है। विनफास्ट साल 2025 के अंत तक 27 शहरों में 35 डीलर टचपॉइंट और 26 वर्कशॉप खोलने के प्लान पर काम कर रही है।