मारुति ने एरिना नेटवर्क के लिए नई विक्टोरिस एसयूवी लॉन्च की है। लेवल 2 एडीएएस व 5-स्टार भारत एनकैप सेफ्टी रेटिंग के साथ आई है विक्टोरिस को कंपनी ने ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन किया गया है। पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड, सीएनजी (अंडरबॉडी टैंक) और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में आई विक्टोरिस की प्राइस जीएसटी तय होने के बाद घोषित की जाएगी। सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स, ईएससी, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स विद लोड लिमिटर्स, पैदल यात्री सुरक्षा प्रणाली और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स आदि स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। विक्टोरिस में लेवल 2 एडीएएस और 360-डिग्री कैमरा शामिल है। फीचर्स में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अलेक्सा कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर-कंट्रोल इलेक्ट्रिक टेलगेट, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। विक्टोरिस में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।