टाटा की नई विंगर प्लस 9-सीटर कॉन्फिगरेशन में आई है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत (नई दिल्ली) 20.60 लाख रखी गई है। फ्लीट ऑपरेटर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई विंगर प्लस में एडजस्टेबल आर्मरेस्ट सहित रीक्लाइनिंग कैप्टन सीट, हर पैसेंजर के लिए पर्सनल यूएसबी चार्जिं पॉइंट्स और एसी वेंट्स दिए गए हैं। मोनोकॉक चेसिस पर बनी विंगर प्लस की कार जैसी हैंडलिंग और स्मूथ राइड है। इसमें 2.2 लीटर डाइकोर डीजल इंजन है जो 100 एचपी पावर और 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें फ्लीट एज कनेक्टेड वेहीकल का फीचर है जिससे गाड़ी की रियल-टाइम ट्रैकिंग, परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग और डेटा एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। टाटा मोटर्स सीवी लीडर है और कंपनी के पोर्टफोलियो में 9-सीटर से लेकर 55-सीटर तक पैसेंजर कैरियर मॉडल शामिल हैं जिनमें कंपनी डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक जैसे पावरट्रेन विकल्प देती है।