अडाणी ग्रुप ने ग्रीन हाइड्रोजन पर बहुत बड़ा इंवेस्टमेंट किया है और इसका टार्गेट दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्रॉड्यूसर बनने का है। कंपनी ने हाल ही रायपुर (छत्तीसगढ़) में देश का पहला हाइड्रोजन ट्रक लॉन्च किया है। सस्टेनेबल माइनिंग के तहत कंपनी ने इसे छत्तीसगढ़ सरकार की खदान में तैनात किया है और कंपनी ने कहा है इस ट्रक फ्लीट का विस्तार किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि तीन हाइड्रोजन टैंक वाले कैमियन ट्रक की कैपेसिटी 40 टन लोड की है और यह सिंगल रिफ्यूलिंग में 200 किमी तक चल सकता है। देश का पहला हाइड्रोजन ट्रक रायगढ़ जिले में गारे पेल्मा III ब्लॉक से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) के एक पावर प्लांट तक कोयला ढुलाई करेगा। हाइड्रोजन फ्यूल सैल वाली गाडिय़ों के एक्जॉस्ट से धुआं नहीं केवल पानी की बूंदें टपकती हैं।