होंडा ने डियो स्कूटर का 2025 अपग्रेड अवतार लॉन्च किया है। दो वेरिएंट्स डीएलएक्स और एच-स्मार्ट में आए इस स्कूटर की एंट्री एक्सशोरूम प्राइस 96,749 रुपये है वहीं टॉप एंड वेरिएंट एच-स्मार्ट की प्राइस 1,02,144 रुपये रखी गई है। पहले इस स्कूटर की प्राइस 86,851 रुपये से शुरू होकर 93,750 रुपये तक जाती थी। होंडा डियो के 2025 मॉडल में नया 4.2-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिस पर अब राइडर माइलेज, ट्रिप मीटर, ईको इंडिकेटर और रेंज का पता लगा सकता है। इसमें रोडसिंक एप का फीचर भी मिलता है, जिससे नेविगेशन के साथ ही राइडर को कॉल या मैसेज अलर्ट भी मिलता है। इस फीचर से राइडिंग के दौरान भी राइडर कनेक्टेड रहता है। साथ ही कंपनी ने स्कूटर में स्मार्ट की और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया है। होंडा डियो 123.92 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है। फ्यूल इंजेक्शन (एफआई) से लैस इस इंजन से 8.19 बीएचपी पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क मिलता है। स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से चलते कंपनी का दावा है कि फ्यूल इकोनॉमी भी बेहतर होती है। होंडा ने डियो में पांच कलर ऑप्शन मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड गे्र, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और इंपीरियल रेड दिए हैं।