शाओमी कॉर्प ने कहा है कि उसकी एसयू7 ईवी चीन में एक एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और गाड़ी जल गई। माना जा रहा है इस हादसे के बाद कारों में तैनात स्मार्ट ड्राइविंग सॉफ्टवेयर पर जांच शुरू होने की संभावना है। एडवांस्ड ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के रोलआउट, जिसके लिए अभी भी ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील पर अपने हाथ रखने और आसपास के यातायात के प्रति सतर्क रहने की जरुरत होती है ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। कुछ लोग टेक्नोलॉजी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं और और सडक़ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस हादसे के सामने आते ही टेक दिग्गज का स्टॉक हांगकांग में 6.1 परसेंट तक गिर गया। शाओमी ने पिछले सप्ताह ही 5.5 बिलियन बिलियन डॉलर की फंडिंग ली है। बीजिंग के इंवेस्टमेंट बैंक चेनसन एंड कंपनी के डायरेक्टर शेन मेंग ने कहा कार एक्सीडेंट की रिपोर्ट के बाद इंवेस्टरों में कंपनी की कंपीटिटिवनैस और फ्यूचर प्लान्स को लेकर चिंता हो सकती है। शाओमी ने अपने वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अब जांच कर रही है। यह घटना 29 मार्च को अनहुई प्रांत में एक एक्सप्रेसवे पर हुई थी। शाओमी की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना से 20 मिनट से भी कम समय पहले कार का एडैस सिस्टम चालू किया गया था। चूंकि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील को नहीं पकड़ रहा था इसलिए उसे अलर्ट भेजा गया था। सडक़ में बाधाओं के बारे में एक और अलर्ट भेजे जाने के कुछ सेकंड बाद चालक ने स्टीयरिंग व्हील पकड़ लिया था फिर भी एक्सीडेंट हो गया। मीडिया के अनुसार भिडंत के बाद ईवी आग की लपटों में घिर गई और स्टील चेसिस का पिंजर ही बचा है। इसी तरह के हादसों के लिए टेस्ला इंक. को अमेरिका में कई जांचों का सामना करना पड़ा है कि क्या फुल सेल्फ-ड्राइविंग के रूप में बेचा गया इसका पार्शियल (आंशिक) ऑटोपायलट सिस्टम डिफेक्टिव है, जिनमें से एक एक्सीडेंट में एक मौत भी हो गई थी। अमेरिकी ऑटोमेकर चीन में हाई-प्रोफाइल दुर्घटनाओं में भी शामिल रहा है, जिसमें 2021 में एक शामिल है जब इसकी एक कार का मालिक शंघाई ऑटो शो में एक डिस्प्ले वाहन के ऊपर कूद गया और चिल्लाया कि उसके परिवार के सदस्यों की लगभग मृत्यु हो गई क्योंकि कार के ब्रेक फेल हो गए। शाओमी, जो अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, को पिछले महीने ईवी में अपने कदम के साथ तत्काल सफलता मिली है, जिसने अपने 2025 की बिक्री लक्ष्य को बढ़ाकर 3.50 लाख यूनिट्स कर दिया है।