किआ की ईवी3 को वल्र्ड कार ऑफ द ईयर चुना गया है। न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो 2025 में यह दुनिया की बेस्ट कार बनी है। फाइनल राउंड में किआ ईवी3 का मुकाबल बीएमडब्ल्यू एक्स3 और ह्यूंदे इंस्टर से था। किआ ईवी3 से पहले इस कोरियाई दिग्गज किआ मोटर्स की दो और कार वल्र्ड कार ऑफ द ईयर चुनी जा चुकी हैं। साल 2020 में हुए ऑटो शो में किआ टेलुराइड को यह अवॉर्ड मिला था। वहीं पिछले साल 2024 के मोटर शो में किआ ईवी9 ने यह अवॉर्ड जीता था। इस तरह पिछले पांच साल में तीन बार किआ मोटर्स ने बाजी मारी है। इस प्रतियोगिता में उन गाडिय़ों को शामिल किया जाता है जिसकी कम से कम 10 यूनिट्स बिकी हों और कम से कम दो बड़े मार्केट्स चीन, यूरोप, भारत, जापान, कोरिया, लेटिन अमेरिका और यूनाइटेड स्टेट्स में में यह उपलब्ध हो। किआ ईवी3 इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसके अगले कुछ महीने में भारत में 20-25 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है।