टीवीएस की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल अपाचे की की लाइफटाइम सेल्स 60 लाख यूनिट्स के लेवल को पार कर गई है। कंपनी ने अपाचे को पहली बार 2005 में लॉन्च किया था ऐसे में अपाचे को 60 लाख के लेवल तक पहुंचने में 20 साल लगे हैं। बीते 20 वर्ष में इसके कई वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनमें अपाचे आरआर (रेसिंग के लिए) और अपाचे आरटीआर (सडक़ पर चलाने के लिए) हैं। टीवीएस अपाचे बाइक्स एशिया, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के करीब 60 देशों में बिकती है। कंपनी का दावा है कि अपाचे दुनिया में सबसे तेजी से बढऩे वाली स्पोर्ट्स बाइक है। वर्ष 2005 में कंपनी ने अपाचे150 को लॉन्च किया था। इस मॉडल के जरिए कंपनी ने प्रीमियम परफॉर्मेंस बाइक मार्केट में कदम रखा था। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन, राइड मोड्स, एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस, डुअल डिस्क ब्रेक और रेस-ट्यून डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। तकनीक के मामले में इसमें स्मार्टकनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।