टोयोटा ने मिड एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को फीचर अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। इस अपडेट अवतार की एंट्री लेवल एक्स-शोरूम प्राइस 11.34 लाख रुपये है। कंपनी के अनुसार अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कुल सेल्स 1 लाख यूनिट्स के माइलस्टोन को पार कर चुकी है। इस अपडेट अवतार में सभी वेरिएंट्स में अब छह एयरबैग दिए गए हैं। इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर के अलावा एटी के साथ फोर-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है। अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ आदि फीचर शामिल हैं। साथ ही सेफ्टी के लिहाज से 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम भी दिया गया है।