ह्यूंदे इंडिया ने एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ का एक नया वेरिएंट 7,50,700 रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च किया है। पहले हाई-सीएनजी डुओ रेंज की शुरुआत 8.64 लाख रुपये से होती थी ऐसे में कंपनी ने एक्सटर सीएनजी की एंट्री प्राइस को घटा दिया है। ह्यूंदे के अनुसार अब ईएक्स वेरिएंट डबल सिलिंडर सीएनजी तकनीक के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर कापा पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस पावर और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सटर में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी के ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए हैं। सीएनजी मोड में इस इंजन से 69 पीएस पावर और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है। सीएनजी वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसमें छह एयरबैग, एच शेप एलईडी टेल लैंप, 4.2-इंच कलर टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, कीलेस एंट्री और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं। डुअल-सिलिंडर सेटअप से बूट स्पेस बढ़ाने में मदद मिलती है।