जापानी दिग्गज कावासाकी ने धूम बाइक निंजा 650 का नया अवतार भारत में लॉन्च किया है। निंजा 650 के आउटगोइंग अवतार पर कंपनी 25 हजार रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। नई निंजा को कंपनी ने नए लाइम ग्रीन कलर में लॉन्च किया है और लाइम ग्रीन बॉडी कलर में वाइट, येलो और ब्लैक स्ट्रिप्स दी गई हैं। पुराने वर्जन के मुकाबले इसकी प्राइस 11 हजार रुपये अधिक रखी गई है। नई निंजा 650 की एक्सशोरूम प्राइस 7.27 लाख रुपये है वहीं पुराने वर्जन की एक्स शोरूम कीमत घटाकर 6.91 लाख रुपये तय कर दी गई है। इसमें 649 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जिससे 67 बीएचपी पावर और 64 एनएम का टॉर्क मिलता है। नई निंजा650 में 17 इंच अलॉय व्हील, 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही 41 एमएम के टेलिस्कोपिक फोक्र्स और प्री-लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।