टाटा मोटर्स ने हाल ही सफारी और हैरियर का स्टेल्थ डार्क एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी कर्व का डार्क एडिशन लाने की तैयारी में है। खबर है कि कर्व के डार्क एडिशन के डीलर डिस्पैच शुरू हो गए हैं और जल्दी ही यह लॉन्च होगी। ऑल-एलईडी लाइटिंग और 18-इंच अलॉय व्हील्स से लैस स्पेशल एडिशन के बारे में मारे जा रही है कंपनी इसे फीचर लोडेड पेश करेगी। फ्लश डोर, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील सामने की स्किड प्लेट और फ्रंट डोक के नीचे कर्व ब्रांडिंग दी गई है। फ्रंट फेंडर पर डार्क बैजिंग भी है। ऑल-ब्लैक केबिन थीम वाली एसयूवी-कूपे के स्पेशल एडिशन के डैशबोर्ड, सीट अपहोल्स्ट्री और सेंटर कंसोल को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। माना जा रहा है कि रेगुलर एडिशन की तरह ही इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डीडीआई डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरैमिक सनरूफ भी होगी। छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडैस से लैस टाटा कर्व 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (ञ्जत्रष्ठद्ब) और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। आइस के साथ ही कर्व का ईवी वेरिएंट भी है।