बजाज पल्सर ने 2 करोड़ यूनिट्स का लाइफटाइम सेल्स वॉल्यूम हासिल कर लिया है। पल्सर सीरीज में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की मोटरसाइकल्स उपलब्ध हैं। 2001 में लॉन्च होने के बाद से पल्सर मोटरसाइकल्स भारत के साथ ही 50 से ज्यादा देशों में बिक रही है। बजाज पल्सर बाइक लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के देशों में भी बहुत पसंद की जाती है। स्पोर्टी लुक, दमदार इंजन और नई टेक्नॉलजी से लैस पल्सर की पहली 1 करोड़ यूनिट्स बिकने में 17 साल (2001-2018) लगे, लेकिन अगली 1 करोड़ यूनिट्स सिर्फ 6 साल (2019-2025) में ही बिक गईं। पल्सर की दो करोड़ यूनिट्स बिकने के मौके पर बजाज ऑटो ने मॉडल और वेरिएंट्स के अनुसार 7300 रुपये तक के डिस्काउंट का स्पेशल ऑफर दिया है।