मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा का 2025 अपडेट अवतार लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें नए फीचर्स, नए सेफ्टी पैकेज और ने वेरिएट्स के अलावा फोरव्हील ड्राइव को एटी गियरबॉक्स के बात पेश किया है। नई विटारा को कुल 18 वेरिएंट में पेश किया गया है जिनमें से चार वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड अब मिडरेंज डेल्टा+ वेरिएंट में भी मिल जाती है। एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पीएम 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरीफाई, एलईडी केबिन लैंप, नए 17-इंच अलॉय व्हील और रियर डोर सनशेड दिए गए हैं। इसमें 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एचयूडी डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार, अर्कामिस साउंड सिस्टम आदि शामिल हैं। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, टीपीएमएस, हिल डिसेंट कंट्रोल आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।