कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. ने 31 मार्च, 2025 तक बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों से एनसीडी और एनसीआरपीएस के रूप में लिए गए कर्ज पर ब्याज और मूल राशि के भुगतान पर कुल 425.38 करोड़ रुपये की चूक की है। कर्ज कम करने में जुटी कॉफी डे एंटरप्राइजेज (सीडीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ब्याज राशि देने और मूल राशि के पुनर्भुगतान में देरी नकदी संकट के कारण है।’’ कंपनी के अनुसार, ‘‘ब्याज और मूलधन के पुनर्भुगतान में चूक के कारण कर्जदाताओं ने कंपनी को ऋण वापस करने को लेकर नोटिस भेजे हैं और साथ ही कानूनी प्रक्रिया भी शुरू की है...।’’सीडीईएल ने 31 मार्च, 2025 तक बैंकों या वित्तीय संस्थानों से ऋण को लेकर मूल राशि के भुगतान पर 174.83 करोड़ रुपये की चूक की सूचना दी है। इसके अलावा, कंपनी ने 5.78 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में भी चूक की है। गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) और गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयर (एनसीआरपीएस) जैसी गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के लिए, 31 मार्च, 2025 तक चूक की बकाया राशि 200 करोड़ रुपये है। साथ ही उस पर 44.77 करोड़ रुपये के ब्याज के भुगतान में भी चूक हुई है।