एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं, जिसमें बैंक का नेट प्रॉफिट 32 फीसदी बढक़र 2106 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 1535 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 55 फीसदी बढक़र 8012 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि में 5157 करोड़ रुपए थी। वहीं जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 57 फीसदी बढक़र 2094 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि में 1337 करोड़ रुपए थी। इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढक़र 504 करोड़ रुपए रहा, जो पिछली समान अवधि में 428 करोड़ रुपए था।