जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी जियो फाइनेंस लि. ने प्रतिभूतियों के एवज में कर्ज देने के क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीमैट खाते में रखे शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे निवेश उत्पादों को गिरवी रखकर ग्राहक कर्ज ले सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित होगी तथा ग्राहकों को केवल 10 मिनट में ही राशि मिल जाएगी। बयान के अनुसार, ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप के जरिये यह सुविधा उठा सकते हैं। इसे ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। इसमें शेयर और म्यूचुअल फंड के एवज में कर्ज जैसी सेवाएं शामिल हैं। जियो फाइनेंस लि. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुसल रॉय ने कहा, प्रतिभूतियों के एवज में कर्ज की पेशकश हमारी व्यापक डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के वित्तीय सेवाओं तक पहुंच के तरीके को बदलना है। यह वित्तीय सेवाओं को अधिक सुलभ, तेज और ग्राहक-केंद्रित बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है कर्ज पर ब्याज की दर ग्राहक के व्यक्तिगत जोखिम प्रोफाइल के अनुरूप होंगी और यह 9.99 प्रतिशत से शुरू होंगी। ग्राहक इसके जरिये एक करोड़ रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं, जो अधिकतम तीन साल की अवधि के लिए होगा और इसे समय से पहले चुकाने पर शुल्क नहीं लगेगा।