गुजरात के जामनगर बेस्ड विगोर प्लास्ट इंडिया लिमिटेड CPVC और UPVC पाइप्स एवं फिटिंग्स के निर्माण और सप्लाई के क्षेत्र में काम करती है, जिसका 25.10 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 4 सितंबर को ओपन होकर 9 सितंबर 2025 को बंद होगा। विगोर प्लास्ट इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर जयेश प्रेमजी भाई कथीरिया, राजेश भाई कथीरिया व प्रेमजी भाई दया भाई कथीरिया के अनुसार उनकी कंपनी CPVC और UPVC पाइप्स एवं फिटिंग्स के निर्माण और सप्लाई के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी घरेलू और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक व्यापक प्रोडक्ट रेंज पेश करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में CPVC और UPVC प्लंबिंग पाइप्स और फिटिंग्स, SWR पाइप्स और PVC एग्रीकल्चर पाइप्स शामिल हैं। इन पाइप्स का उपयोग मुख्य रूप से प्लंबिंग, सीवेज सिस्टम, कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के दरेड़ में स्थित है, जहां पूरी तरह से ऑटोमेटेड मशीनरी का उपयोग किया जाता है। इससे न केवल प्रोडक्शन की क्वालिटी बनाए रखी जाती है, बल्कि ऑपरेशंस को भी सरल और प्रभावी बनाया जाता है। इसके अलावा कंपनी ने गुजरात में पांच वेयरहाउस स्थापित किए हैं, जो राजकोट, जामनगर, सूरत, अहमदाबाद और धोलका में स्थित हैं। इन वेयरहाउस के जरिए कंपनी अपने उत्पादों की तेज और भरोसेमंद डिलीवरी सुनिश्चित करती है। कंपनी का आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसकी कुल वैल्यू 25.10 करोड़ रुपये रखी गई है। इसमें फ्रेश इश्यू के तहत 25 लाख शेयर शामिल हैं, जिनकी कीमत 20.24 करोड़ रुपये है, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 6 लाख शेयर 4.86 करोड़ रुपये के होंगे। वहीं, इसकी लिस्टिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 12 सितंबर 2025 को होने की संभावना है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 1600 शेयर होंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 42.52 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 2.93 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 46.02 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 5.15 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इसके अलावा कंपनी अपने पूंजीगत खर्च को फंड करने के लिए 3.80 करोड़ रुपए का निवेश अहमदाबाद, गुजरात में एक नए वेयरहाउस के विकास और निर्माण पर करेगी। इस वेयरहाउस के बनने से कंपनी की सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता और मजबूत होगी। मुंबई बेस्ड प्रमुख मर्चेंट बैंकिंग कंपनी यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।