महाराष्ट्र बेस्ड शारवाया मेटल्स लिमिटेड एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स की एक इंटीग्रेटेड निर्माता और सप्लायर है, जिसका 58.80 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 4 सितंबर को ओपन हो गया है, जो 9 सितंबर 2025 को बंद होगा। शारवाया मेटल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांश कटारिया के अनुसार उनकी कंपनी एल्युमीनियम से जुड़े कई तरह के प्रोडक्ट्स जैसे अलॉयड इंगट्स, बिलेट्स, स्लैब्स और शीट्स का निर्माण करती है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के लिए बैटरी इनक्लोजर जैसी आधुनिक कम्पोनेंट्स भी बनाती है। कंपनी का इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सेटअप और स्ट्रॉन्ग क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम इसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों कस्टमर्स की पसंदीदा बनाता है। इसके क्लाइंट्स ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और कंज्यूमर अप्लायंसेज इंडस्ट्री में फैले हुए हैं। कंपनी इस इश्यू से कुल 58.80 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू में 49 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 9.80 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 192 से 196 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 112.76 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 12.51 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने, 20.40 करोड़ रुपए नए प्लांट और मशीनरी की खरीद पर खर्च करने, 5.17 करोड़ रुपए सिविल कंस्ट्रक्शन और इलेक्ट्रिफिकेशन पर लगाने तथा शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में खर्च की जाएगी। कंपनी के एसएमई आईपीओ को पहले दिन यानि 4 सितंबर को इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर कैटेगरी में 0.90 गुना, एचएनआई कैटेगरी में 1.25 गुना व रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी में 1.95 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है। कुल मिलाकर कंपनी के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों का कुल 1.50 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी का शेयर 12 सितंबर 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होना संभावित है। कंपनी के एसएमई आईपीओ का मैनेजमेंट प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी नई दिल्ली बेस्ड एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्रा.लि. द्वारा किया जा रहा है।
