ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में ग्वार गम के भाव 250 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए ।भविष्य में भी इसमें गिरावट की संभावना कम है। औद्योगिक मांग निकलने के साथ-साथ निर्यातको की मांग से अगस्त माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव निचले स्तर से 200/250 रूपए बढक़र 9800/9900 रुपए प्रति कुंतल होगए। उक्त अवधि के दौरान बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 50 रूपये बढक़र 5150/5200 रूपये प्रति कुंतल हो गए। अहमदाबाद मंडी में बिकवाली कमजोर होने से दौरान ग्वार गम के भाव 250 रूपये बढक़र 9800/9900 रुपए प्रति कुंतल हो गए। ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान ,गुजरात, हरियाणा ,में प्रमुख रूप से होता है। चालू सीजन के दौरान सामान्य मानसून वर्षा की खबर से ग्वार की बिजाई बढ़ाने की संभावना है। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार एवं ग्वार गम अगस्त डिल वरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा । ग्वार गम का निर्यात अमेरिका, रूस, इटली, जापान, फ्रांस इत्यादि देशों को होता है। अमेरिका की टैरिफ नीत को लेकर भी असमंजस की स्थिति निर्यात में बनी हुई है। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य ग्वार गम की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है। औद्योगिक मांग निकलते ही बाजार पुन: बढ़ सकता है।