जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए। ये पर्यटक हिमपात की उम्मीद में इस खूबसूरत घाटी में आए थे, जिससे उनकी लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी हो गई। देश के अलग-अलग हिस्सों, खासकर महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी, जिसे उन्होंने एक सुखद आश्चर्य बताया। बर्फ से ढके पहाड़ी नज़ारों का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर गुलडांडा (9,555 फुट), पंज नाला (10,200 फुट) और छत्तरगल्ला (10,500 फुट) पर जमा हुए। नए साल के दिन हुई बर्फबारी ने दो महीने से ज़्यादा समय के सूखे को खत्म कर दिया और भद्रवाह घाटी में पर्यटन के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगाई, जिसमें रोज़ाना सैकड़ों पर्यटक वाहन मुख्य जगहों पर पहुंच रहे हैं। जम्मू कश्मीर में इस समय चालीस दिन का चिल्लई कला चल रहा है। यह वह समय माना जाता है, जिस दौरान यहां पर बर्फबारी, बारिश का दौर सबसे अधिक रहता है और ऐसे में तापमान माइनस में चला जाता है। पर्यटन गतिविधियां बढ़ जाती हैं।