गत वर्षों में हमने गोवा, कोचि, शिमला, जयपुर आदि शहरों को ट्रैवल लिस्ट में सबसे ऊपर देखा है। लेकिन वर्ष 2026 में एक ऐसा डेस्टीनेशन शामिल होगा, जो आपको चौंका सकता है। ‘स्काइस्कैनर लेटेस्ट ट्रैवल ट्रेंड्स’ रिपोर्ट के अनुसार आसाम का एक छोटा सा शहर जोरहट न्यू ईयर में सबसे तेजी से सर्चड डेस्टीनेशन होगा। इसके सर्च 493 प्रतिशत बढ़े हैं। स्काइस्कैनर 2026 ट्रेंडिंग डेस्टीनेशंस लिस्ट में जोरहट का नाम यूं ही नहीं शामिल हुआ है। जोरहट की नेचुरल ब्यूटी, इसके पास स्थित वल्र्ड लार्जेस्ट रिवर आइलैंड माजुली, चाय के बागान, हेरिटेज, वाइल्डलाइफ एक्सेस, अफोर्डेबल स्टे, कनेक्टिविटी में सुधार, लोकल कुजीन आदि ने मॉर्डन इन्डिया ट्रैवलर्स के बीच इसे पापूलर किया है। डेली फ्लाइट कनेक्टिविटी भी है। मैट्रो शहर से गोवहाटी के लिये डेली फ्लाइट है। दिल्ली से राउंड ट्रिप फेयर करीब 11,000-12,000 रुपये, मुम्बई से करीब 14,000-15,000 रुपये रहता है। 2026 में यह एसेसेबल ऑफबीट मोस्ट सर्चड डेस्टीनेशन रह सकता है। जोरहट में ऑटो, शेयर्ड टैम्पो, लोकल कैब, रेंट पर स्कूटर मिल जाते हैं, ऐसे में घूमने के लिये बहुत ज्यादा पॉकिट ढीली करने की जरूरत नहीं है। माजुली नदी पर नाव चलती है, जो मुश्किल से प्रति व्यक्ति 20 से 30 रुपये चार्ज करती है। जोरहट में बजट फे्रन्डली गेस्ट हाउस, फैमिल रन होमस्टे है, जिनका पर नाइट रेंट करीब 800 से 1500 रुपये रहता है। यहां पर होम कुक्ड बे्रकफास्ट मिल जाता है। ट्यूरिस्ट चाहें तो टी एस्टेट बंग्लो, हेरिटेज हॉस्पीटेलिटी भी ले सकते हैं। जोरहट में स्मारकों के अलावा कल्चरल विविधता देखने को मिलती है। यहां पर टोकलाइट टी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, पास में ही काजीरंगा पार्क, ट्रेडीशनल मोनास्ट्री आदि दर्शनीय हैं। इसके अलावा यहां के स्थानीय बाजार भी दर्शनीय हैं। चौक बाजार में हस्तनिर्मित ज्वैलरी, क्राफ्ट प्रोडक्ट्स, लोकल स्पाइसेज, चाय आदि आसानी से मिल जाती है। अब बात आती है लोकल कुजीन की। यह काफी सिम्पल और रीजनल टच लिये हुए हैं। थाली में चावल, हरी सब्जी, दाल, बैम्बू से बने व्यंजन आदि शामिल होते हैं। नॉन वेजीटेरियन पसंद ट्यूरिस्ट के लिये काफी मेनू है। बजट ट्रैवलर्स के लिये आसामी रेस्तरां, होम स्टाइल रेस्तरां हैं, जहां पर 120 से 200 रुपये में मील्स आसानी से मिल जाते हैं। आसाम की शानदार चाय की कमी यहां पर नहीं है, किसी भी चाय की दुकान पर आसानी से मिल जाती है। जोरहट विजिट के लिये अक्टूबर से अपे्रल का टाइम बेस्ट है। मानसून के बाद इस दौरान सब साफ नजर आता है। नॉर्थ ईस्ट रीजन डोमेस्टिक ट्यूरिज्म ग्राफ में आगे बढ़ रहा है। आसाम का यह छोटा सा शहर पर्यटकों को आकर्षित करने लगा है और स्काइस्कैनर की रिपोर्ट के अनुसार यह न्यू ईयर की ट्रेंडिंग डेस्टीनेशन लिस्ट में शामिल होगा।