विविध कारोबार वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने कहा है कि उसके एग्री बिजनेस का स्ट्रेटजिक फोकस अपने वैल्यू एडेड एग्री प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो का विस्तार करके वृद्धि में तेजी लाने पर बना हुआ है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उसके कृषि कारोबार का दायरा और परिचालन कई गुना बढ़ा है और वर्तमान में 22 राज्यों में इसका वार्षिक प्रवाह 35 लाख टन से अधिक का है। कंपनी की योजना मसालों, कॉफी, फ्रोजेन सी फूड प्रोडक्ट्स और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स समेत कई मूल्य श्रृंखलाओं में विस्तार करने की है। आईटीसी के एग्री बिजनेस श्रेणी का रेवेन्यू वर्ष 2024-25 में एन्यूअल लेवल पर 25 प्रतिशत बढक़र 19,753 करोड़ रुपये हो गया। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मिर्च, जीरा, हल्दी और धनिया जैसे मसालों में खरीदारों के लिए पसंदीदा सप्लाई चेन भागीदार के रूप में स्थिति मजबूत की है। कंपनी ने कहा कि वह अपने जैविक और एकीकृत फसल प्रबंधन कार्यक्रमों को बढ़ाना जारी रखे हुए है और बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई राज्यों में ऑर्गेनिक खेती का विस्तार कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसने प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट्स खासकर यूरोप और पश्चिम एशिया में अपनी उपस्थिति मजबूत की है।