ट्यूर माय इन्डिया 6 नाइट/ 8 डेज का दार्जलिंग एंड पैलिंग विद गंगटॉक ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। पैकेज में स्टार होटल अकोमोडेशन, ट्रांसपोर्ट, मील्स और साइटसीइंग शामिल है। नॉर्थ ईस्ट रीजन ट्यूरिस्ट के बीच खासा पापूलर हो रहा है। यहां की आबोहवा, हरियाली, प्राकृतिक सौंदर्य, चाय के बगान विशेष रूप से आकर्षित करते हंै। ट्यूर के पहले दिन बागडोगरा एयरपोर्ट/न्यूजलपायगुडी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। दार्जलिंग यहां से नब्बे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अराइवल के बाद रिपे्रजेंटेटिव दार्जलिंग लेकर जायेंगे। होटल चैकइन करेंगे और शाम को लोकल साइटसाइंग कर सकते हैं। नाइट स्टे दार्जलिंग में ही होगा। दूसरे दिन सवेरे टाइगर हिल जायेंगे और यहां से सूर्योदय का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। माउंट कंचनजंगा से यह सनराइज का नजारा होगा। रास्ते में घूम मोनास्ट्री और बातासिया लूप देखते हुए होटल लौट आयेंगे। बे्रकफास्ट के बाद हिमालियन माउंटेरिंग इन्स्टीट्यूट, पीएनजेड जूलॉजिकल पार्क, तेंजिंग रॉक, तिब्तियन रिफ्यूज सेंटर, टी गार्डन की विजट होगी। लंच के लिये होटल आयेंगे और शेष दिन लीजर के लिये है। नाइट स्टे यहीं पर होगा। तीसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद पश्चिमी सिक्किम स्थित पेलिंग जायेंगे। यहां पर गांव, पहाड़, घाटियां, तिस्ता नदी आदि का व्यू देख पायेंगे। मेली में एक व्यू पॉइंट पर बे्रक लेंगे और तिस्ता नदी और रांजित नदी का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। इसके बाद पेलिंग के लिये निकलेंगे। अराइवल पर होटल चैकइन करेंगे और नाइट स्टे यहीं पर होगा। चौथे दिन सवेरे बे्रकफास्ट के बाद पेमायांगस्ते मोनास्ट्री की विजिट रहेगी। इसके बाद केचेओपालरी में स्थित शानदार झील देखने जायेंगे। यह घने जंगल से घिरी हुई है और माना जाता है कि यहा पर जो विश मांगी जाती है, पूरी होती है। इसके बाद कंचनजंगा फॉल्स और रिम्बी फॉल्स देखने जायेंगे। लंच के लिये वापस होटल लौट आयेंगे। लंच के बाद डेनथॉम वैली की विजिट होगी। यह पेलिंग से एक घंटे की दूरी पर स्थित है। यहां पर सांगे फॉल्स देख सकते हैं। यहां पर सिक्किम के सबसे ऊंचे पुल सिनसोर ब्रिज को भी देख सकते हैं। इसके बाद होटल आ जायेंगे, यहीं पर नाइट स्टे होगा। पांचवे दिन बे्रकफास्ट के बाद गंगटॉक के लिये रवाना होंगे। अराइवल पर होटल चैकइन करेंगे और शाम तक लोकल एरिया की सैर कर सकते हैं। नाइट स्टे गंगटॉक में ही होगा। छठे दिन बे्रकफास्ट के बाद सोगमो लेक, बाबा मंदिर की विजिट रहेगी। यह नाथू ला पास के पास स्थित है। यह चीन के लिये एंट्री पॉइंट भी है। वर्ष में अधिकांश समय यहां पर बर्फ जमी रहती है। इसे सिल्क रूट भी कहा जाता है। सोगमो झील अनेक माइगे्रटरी पक्षियों को पनाहगाह है। इसके बाद वापस गंगटॉक आ जायेंगे। शाम तक स्वयं के स्तर पर घूम सकते हैं। नाइट स्टे होटल में होगा। सातवे दिन बे्रकफास्ट के बाद न्यूजलपायगुडी रेलवे स्टेशन या बागडोगरा एयरपोर्ट के लिये डिपार्चर होगा। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इन्डिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। मोबाइल नम्बर 9212553175 पर कॉल कर सकते हैं।