वीणा वल्र्ड 8 दिन का ऊटी, कुर्ग, मैसूर बैंगलुरु ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। पैकेज में पांच शहरों की विजिट शामिल की गई है। पैकेज मुम्बई टू मुम्बई रहेगा। डिपार्चर डेट 13 सितम्बर से 20 सितम्बर,2025 के बीच रहेगी। पैकेज कॉस्ट 53,000 रुपये (ट्विन शेयरिंग बेसिस पर)से है। ईएमआई सुविध भी अवेलेबल है। पैकेज में होटल अकोमोडेशन, मील्स, रिर्टन फ्लाइट टिकट, साइट सीइंग, ट्रांसपोर्ट, ट्यूर मैनेजर आदि शामिल है। होटल कम्फर्टेबल होटल में ट्विन/ट्रिपल/सिंगल शेयरिंग बेसिस पर होगा। ट्यूर हाईलाइट्स की बात करें तो वृंदावन गार्डन्स, मैसूर पैलेस, मैसूर जू, मैसूर सैंड स्कल्पचर म्यूजियम, श्री चामुंडेश्वरी टैम्पल, ऊटी लेक में बोट राइड, डॉल्फिन नोज व्यू पॉइंट, डोडाबेट्टा पीक, सिम्स पार्क, तिबतन मोनास्ट्री, कावेरी निसरगधमा पर हैंगिंग ब्रिज, दुबारे एलीफेंट कैम्प, दुबारे कैम्प में व्हाईट वॉटर राफ्टिंग, चानापटना, टीपू सुल्तान समर पैलेस विजिट, एचएएल एरोस्पेस म्यूजियम विजिट को शामिल किया गया है। हाईलाइट्स और साइट सीइंग डिपार्चर डेट पर निर्भर करेगी। अधिक जानकारी के लिये वीना वल्र्ड की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं, मोबाइल नम्बर 1800227979 पर कॉल कर सकते हैं।