राजस्थान के प्रमुख फर्टिलाइजर्स उत्पादक ओस्तवाल ग्रुप की इकाई मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड कि बोर्ड बैठक में 30 जून 2025 को समाप्त प्रथम तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों को अनुमोदित किया गया। कंपनी ने अपने इतिहास का सर्वाधिक तिमाही राजस्व 409.7 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो रिकॉर्ड 105976 मीट्रिक टन उर्वरक बिक्री के कारण संभव हुआ — यह उच्चतम क्षमता उपयोग (ष्ठ्रक्क/हृक्क्य संयंत्र) का परिणाम है, जो कि उद्योग में सर्वोत्तम है। 30 जून 2025 को समाप्त अवधि के दौरान, कंपनी ने तिमाही के लिए 409.7 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 200.4 करोड़ रुपये था। कम्पनी के टर्नओवर में 105 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह 30 जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 145 पर्सेंट की वृद्धि के साथ 28.2 करोड़ रहा जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 11.5 करोड़ था। प्रति शेयर आय (श्वक्कस्) रुपये 3.22 रही, जो पिछले वर्ष की रुपये 1.31 की तुलना में दोगुनी से अधिक है। ओस्तवाल ग्रुप के चेयरमैन एम के ओस्तवाल ने बताया कि यह प्रदर्शन हमारे उत्कृष्टता के प्रति अटूट समर्पण और रणनीतिक दृष्टिकोण का प्रमाण है जिसमें अधिकतम संयंत्र उपयोग, उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार, बाज़ार पहुंच में वृद्धि और परिचालन उत्कृष्टता शामिल है। ओस्तवाल ने बताया कि कंपनी के महाराष्ट्र के नरडाना औद्योगिक क्षेत्र (जिला धुले) में 1000 टीपीडी DAP/NPK संयंत्र और 1000 टीपीडी स्स्क्क/त्रस्स्क्क संयंत्र सहित संबंधित निर्माण कार्य अग्रिम स्तर पर है 7 साथ ही कंपनी मृदा-स्वास्थ्य सुधार उत्पादों और विशेष उर्वरकों में नवाचार जारी रखेगी ताकि देश की जरूरतों को पूरा कर सकें।