कोटा सीए ब्रांच की ओर से मनाए जा रहे सीए वीक-2025 का स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक निजी होटल में कमर्शियल लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन पर फुल डे सेमिनार के साथ समापन हुआ। कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल ने बताया कि सेमिनार के स्पीकर जयपुर से पधारे सीए नमन श्रीमाल व भोपाल से पधारे सीए अभय छाजेड़ थे। सीए नमन श्रीमाल ने सीए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कमर्शियल लॉस, इंटरनेशनल अकाउंटिंग व टैक्सेशन में आगे बढऩे में बहुत सुनहरा अवसर है। किस तरह नेटवर्किंग के द्वारा इंटरनेशनल टैक्सस में प्रेक्टिस को आगे बढ़ाया जा सकता है इस संबंध में सीए सदस्यों को अवगत कराया। स्पीकर एवं सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने कहा कि ट्रेडिशनल प्रेक्टिस इनकम टैक्स एवं जीएसटी के अलावा भी सीए सदस्यों के लिए कई सारे अवसर मौजूद है जिसमें प्रैक्टिस की जा सकती है। आईसीएआई द्वारा समय-समय पर इंटरनेशनल टैक्सेशन एवं अकाउंटिंग से संबंधित वेबिनार आयोजित किए जाते हैं जिनके द्वारा सीए सदस्य लाभान्वित होकर कई देशों में अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं। सेमिनार के अंत में सीए वीक-2025 समापन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें चेयरमैन सीए दीपक सिंघल द्वारा सीए वीक-2025 कार्यक्रम समन्वयक सीए धर्मचंद मित्तल, सीए शशांक गर्ग, सीए प्रकाश चौधरी व सीए रोहित पाटौदी के साथ सभी इवेंट्स के कोऑर्डिनेटर का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विनर एवं रनर अप को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सीए वीक-2025 के दौरान 14 से अधिक इवेंट्स का आयोजन किया गया एवं समापन पर इवेंट्स कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए ख्याति भंडारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मॉडरेटर वाइस चेयरमैन सीए अतिशय जैन रहे। कोषाध्यक्ष सीए अंकित गुप्ता एवं सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए सुधांशु उपाध्याय ने सभी का आभार जताया। द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।