लघु उद्योग भारती जोधपुर महानगर एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में ‘उद्यमी संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों द्वारा अनुभव की जा रही पर्यावरणीय अनुमति संबंधी जटिलताओं को सामने लाना और उनके व्यावहारिक समाधान की मांग करना था। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, प्रान्त प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपड़ा, प्रान्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा, ग्रामीण के क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश चौधरी, पाली के क्षेत्रीय अधिकारी अमित सोनी, प्रान्त उपाध्यक्ष दीपक माथुर जोधपुर महानगर अध्यक्ष पंकज भण्डारी उपस्थित रहे। घनश्याम ओझा कहा कि उद्योग आज के दौर में तकनीक, उत्पादन और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर काम कर रहे हैं। उद्योग संचालन की प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाये। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष रविकुमार सुरपुर ने ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जिन बिंदुओं पर नीतिगत या प्रक्रियात्मक सरलीकरण संभव है, उन पर शीघ्र ही मंडल स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। महानगर सचिव राकेश कुमार चौरडिया ने जोधपुर के टेक्सटाइल, स्टील, पर्यावरण एवं अन्य उद्योगों की विभिन्न समस्याओं व सुझावों को सदन में रखकर निराकरण की मांग रखी। जोधपुर प्रदूषण नियंत्रण एवं अनुसंधान फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जसराज बोथरा ने टेक्सटाइल की विभिन्न समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में स्टील एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश जीरावला, लघु उद्योग भारती के देवेन्द्र डागा, अशोक संचेती, गजेन्द्रमल सिंघवी, श्रीकान्त शर्मा, मनीष खत्री, पाली सीईटीपी अध्यक्ष अशोक लोढ़ा उपस्थित थे। उमेश लीला व निलेश संचेती आदि उद्यमी उपस्थित थे।