जयपुर के रत्न कारोबार की विश्वभर में पहचान है और यह लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहा है। जयपुर को आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का वैश्विक केंद्रबनाने का श्रेय महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय को जाता है, जिन्होंने दूर-दूर से कुशल कारीगरों को आमंत्रित कर गुलाबी नगरी को रत्न एवं आभूषण कला की राजधानी के रूप में स्थापित किया। जस-2025 के माध्यम से राज्य के व्यापार, पर्यटन और एमएसएमई सेक्टर को भी नई दिशा मिल रही है। यह बात उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित जस-2025 के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जयपुर का ज्वेलरी ट्रेड राजस्थान को $350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। सरकार जयपुर के ज्वैलर्स को इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी। टाइटन (तनिष्क) के एमडी सीके वेंकटरमन ने कहा कि रत्नाभूषण की दुनिया में जयपुर एक अनमोल रत्न है। जयपुर की ज्वैलरी ओर रत्नाभूषणों पूरी दुनिया में तेजी से मशहूर हो रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि जयपुर के सभी ज्वैलर्स मिलकर वैश्विक पटल पर जयपुर की ज्वैलरी को ‘जयपुर ब्रांड’ के तौर पर प्रमोट करें। क्योंकि जिस तरह की डिजाइनिंग जयपुर में हो रही है उसकी डिमांड दुनिया के बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रही है। वेंकटरमन ने ज्वैलर्स एसोसिएशन को दूसरा सुझाव दिया कि जयपुर की पारम्परिक कुंदन-मीना जैसे डिजाइन के लिए नई पीढ़ी के कारीगर तैयार किए जाएं। इसके लिए युवाओं को डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। नेशनल जेम्स-ज्वैलरी काउंसिल के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने कहा कि जस लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। जयपुर में जेम बोर्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर सभी तरह का सहयोग मिल रहा है। अभी तक भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक था, लेकिन जल्दी ही हम सोने के निर्यातक भी बनने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ हम देश में इंटरनल ज्वेलरी ट्रेड को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्वैलर्स एसो. जयपुर के अध्यक्ष आलोक सोंखिया ने जस- 2025 के उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों, एग्जीबिटर्स और ट्रेड विजिटर्स का स्वागत किया। करते हुए कहा कि जस-2025 सफलता का कीर्तिमान बनाएगा। हर बार यह शो पिछले से बेहतर हो रहा है। आज जस देश के चुनिंदा ज्वैलरी शो में शामिल है। इससे जयपुर के रत्नाभूषण व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जस के कन्वीनर अशोक माहेश्वरी व ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष और जस के सहसंयोजक राजू मंगोड़ीवाला का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रोत्साहन से जस-2025 जयपुर की ज्वैलरी बिजनेस में मील का पत्थर साबित होगा। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के महासचिव नीरज लूणावत ने एसोसिएशन की उपलब्धियों और कार्य योजना की प्रस्तुति दी।