जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा वर्तमान समय में युवाओं के आर्थिक दृष्टिकोण विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन एसोसिएशन सभागार में किया गया। मुख्य वक्ता आरएसएस के राजस्थान क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर ने कहा कि आज भारत के सभी युवा सरकारी नौकरियों के पीछे भाग रहे है वह अपने जीवन का बहुमूल्य समय इन नौकरियों को प्राप्त करने में व्यतित कर रहा है। जेआईए अध्यक्ष अनुराग लोहिया ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर की बन गई है। इसे इस ऊंचाई पर पहुंचाने में हमारे देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, क्योंकिहमारे देश की 60-70 प्रतिशत जनसंख्या युवा है हमारे देश के युवाओं को नौकरी करने वाले की जगह नौकरी देने वाला बना चाहिए।