लघु उद्योग भारती महिला इकाई कोटा की प्रथम मासिक बैठक पुरुषार्थ भवन, एसएसआई एसोसिएशन हॉल, इंद्रप्रस्थ, कोटा में उत्साह पूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी टीम का परिचय दिया गया जिसमें अध्यक्ष चांदनी पोद्दार सचिव निहारिका गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष अल्का अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन के आगामी लक्ष्यों और योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में 15 नए सदस्यों का हर्षपूर्वक स्वागत किया गया। संगठन की प्रोजेक्ट निदेशकगण शुभा गुप्ता, माधवी मित्तल और रेनु मित्तल को उनके समर्पण और लगातार सक्रिय योगदान के लिए विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथियों राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रदेश सचिव श्वेता जैन, प्रांत उपाध्यक्ष यशपाल भाटिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शशि मित्तल ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रदान किए। पदाधिकारियों ने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देना, उनकी समस्याओं को दूर करना, नए परिपेक्ष में उद्योगों को आगे बढ़ाना और एमएसएमई को लेकर कार्य किया जा रहा है। देशभर में एक हजार से अधिक इकाई कार्य कर रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी काम हो रहा है। अध्यक्ष चांदनी पोद्दार ने कहा कि जो महिलाएं घर से कार्य कर रही है, उन्हें भी महिला इकाई बढ़ावा देर ही है। उन्हें कानून की जानकारी दे रहे हैं, उद्योग शुरू करने में जो समस्या आ रही है, उसका समाधान किया जा रहा है। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की कोटा वृहद् इकाई के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, रानपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उत्तर इकाई के अध्यक्ष संजय शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में आगामी वर्ष की कार्ययोजना के साथ-साथ स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी की तैयारियों और आवश्यकताओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इकाई अध्यक्ष चांदनी पोद्दार ने सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की बात कही। अंत में सचिव निहारिका गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यह बैठक महिला उद्यमियों के उत्साह, एकजुटता और संगठनात्मक सशक्तिकरण की एक प्रभावशाली झलक थी।