मोबाइल इंटरनेट के जरिए करोड़ों हिंदुस्तानियों को डिजिटल करने के बाद रिलायंस जियो अब अनोखी सर्विस जियोपीसी लाने की तैयारी कर रही है। जियोपीसी एक नया वर्चुअल डेस्कटॉप सेवा है जो जियो सेट टॉप बॉक्स के जरिए चलता है। इसके लिए जियो सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन, एक टीवी, कीबोर्ड और माउस की जरूरत होती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है कि यह जियो के अपने एआई इनेबल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। जियोपीसी से इंटरनेट ब्राउजिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, सहित विभिन्न ऐप्स चलाने की सुविधा मिलेगी। जियोपीसी के लिए कस्टमर या तो ऐसा जियो सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं जिनमें जियोपीसी बंडल पैक है या फिर वे 5499 का एकमुश्त भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं। फिलहाल जियोपीसी का ट्रायल चल रहा है। जियोपीसी में लिब्रे ऑफिस शामिल है जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक फ्री विकल्प है। हालांकि अभी जियोपीसी में कैमरा और प्रिंटर की सुविधा नहीं है। जियो के देश में 48.8 करोड़ यूजर हैं। भारत के 70 परसेंट घरों में टीवी है लेकिन कंप्यूटर केवल 15 परसेंट में ही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 5.7 करोड़ पे-टीवी यूजर हैं।