अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रंप ने एक नई परफ्यूम और कोलोन रेंज लॉन्च की है। चुनाव से पहले से ही ट्रंप लगातार अपने नाम से नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि एनेलिस्ट्स का मानना है कि प्रेसिडेंट के पद पर रहते हुए कमाई के इन कामों से नैतिकता के सवाल भी खड़े होते हैं। ट्रंप की यह नई पेशकश उनके बढ़ते मर्चेंडाइज पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही स्मार्टफोन, मोबाइल सर्विस और फुटवीयर से लेकर डिजिटल कॉइन भी शामिल हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशियल पर कहा कि उनकी नई फ्रेगरेंस रेंज अब बाजार में उपलब्ध है। विक्ट्री 45-47 ट्रेडनेम से आई इस परफ्यूम के रैड एंड ब्लैक बॉक्स पर गोल्डन लेटर्स में ब्रांडिंग की गई है। परफ्यूम की बॉटल खुद ट्रंप स्टेच्यू जैसी शेप में डिजाइन की गई हैं। ट्रंप ने कहा कि ये मैन और वुमन परफ्यूम विजय, क्षमता और कामयाबी की निशानी हैं। हालांकि डिस्क्लेमर में कहा गया है कि इन परफ्यूम की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन डॉनाल्ड ट्रंप नहीं करते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि परफ्यूम बेचने वाली कंपनी ने ट्रंप से ब्रांड लाइसेंस लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी $ञ्जक्ररूक्क की कीमत 27.72 से घटकर $8.73 प्रति कॉइन रह जाने के बावजूद लगभग 315 मिलियन डॉलर तक कमाई की है। वल्र्ड लिबर्टी फाइनेंशियल में हिस्सेदारी से पिछले वर्ष 57 मिलियन डॉलर से अधिक की आय अर्जित की। उन्होंने ट्रंप वॉच से 2.8 मिलियन डॉलर, सेव अमेरिका कॉफी टेबल बुक से 3 मिलियन डॉलर और अपने मार-आ-लागो एस्टेट और मेम्बर्स-ओनली क्लब से 50 मिलियन डॉलर की कमाई की। विक्ट्री 45-47 परफ्यूम की प्राइस 249 डॉलर है।