रे-बैन स्मार्ट ग्लास की सफलता के बाद, फेसबुक वाली मेटा ने अब स्पोर्ट्समैन और फैन्स के लिए एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लास की नई रेंज लॉन्च की है। इसके लिए मेटा ने ओकली के साथ पार्टनरशिप की है और इसे ओकली मेटा एचएसटीएन कहा जा रहा है। खासतौर पर फील्ड, ट्रेल या ट्रैक जैसे इवेंट्स के लिए बनाए गए इन स्मार्ट ग्लास में 12एमपी कैमरा है, जो 3के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें ओपन-ईयर ब्लूटूथ स्पीकर्स और इनबिल्ट मेटा एआई असिस्टेंट भी मौजूद है। यह डिवाइस हैंड्स-फ्री वीडियो कैप्चर, वॉइस क्वॉरी के रियल टाइम जवाब, कॉल्स, मैसेजिंग और ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है। एथलेटिक परफॉर्मेंस और डेली कन्वीनियंस बढ़ाने के मकसद से डिजाइन किए गए ओकली मेटा एचएसटीएन ग्लास में 8 घंटे के रेगुलर यूज, 19 घंटे के स्टैंडबाय टाइम, और फास्ट-चार्जिंग की सुविधा है। साथ में मिलने वाले चार्जिंग केस में 48 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। ये स्मार्ट ग्लास आईपीएक्स4 वॉटर रेसिस्टेंट हैं और इन्हें विभिन्न फ्रेम और लेंस वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें पे्रस्क्रिप्शन ऑप्शन भी शामिल हैं। गोल्ड एक्सेंट्स और प्रिज्म लेंस के साथ लिमिटेड एडिशन ओकली मेटा एचएसटीएन की बुकिंग 11 जुलाई से शुरू होगी, जिसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 41 हजार रुपये) रखी गई है। मेटा ने मई में अपनी रे-बैन स्मार्ट ग्लास को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 29,900 से शुरू होती है।