एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के जरिए तकनीकी दुनिया में क्रांति लाने के बाद, ओपनएआई जल्द ही एक एआई-बेस्ड वेब ब्राउजर लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है इस वेब ब्राउजर के जरिए चैटजीपीटी वाली ओपनएआई गूगल क्रोम चैलेंज देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार यह ब्राउजर अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है और इसके माध्यम से वेब ब्राउजिंग की दुनिया की कायापलट हो सकती है। यह ब्राउजर एआई को सीधे वेब ब्राउजिंग में समाहित करेगा, जिससे यूजर को स्मार्ट, पर्सनैलाइज और फास्ट रिजल्ट मिलेगा। इससे ओपनएआई को यूजर का अहम डेटा भी मिलेगा जिसका उपयोग कंपनी अपनी सर्विसेस को बेहतर बनाने में करेगी। एल्फाबेट की कुल इनकम में क्रोम ब्राउजर का योगदान लगभग 75' है। क्रोम ब्राउजर यूजर डेटा एकत्र कर विज्ञापन को टार्गेट करने में मदद करता है। यदि सप्ताह में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले 50 करोड़ यूजर ओपनएआई के नए ब्राउजर को अपनाते हैं, तो यह गूगल के एड रेवेन्यू में बड़ी सेंध लग सकती है। ओपनएआई ने मई 2025 में कहा था कि वह एपल के पूर्व डिजाइन चीफ जॉनी आयव की एआई डिवाइस कंपनी आईओ को 6.5 बिलियन डॉलर में खरीद रही है। आईफोन और मैकबुक के डिजाइनर रहे आयव अब ओपनएआई के साथ मिलकर एआई-सेंट्रिक हार्डवेयर डवलप करेंगे। 9 जुलाई को सैम ऑल्टमैन व जॉनी आयव ने कहा कि आईओ प्रॉडक्ट्स इंक की टीम अब ओपनएआई का हिस्सा बन गई है। जॉनी आयव व उनकी डिजाइन टीम लवफॉर्म अब ओपनएआई के साथ मिलकर डिजाइन और क्रिएटिव काम करंेगे। पिछले दो वर्ष से जॉनी आयव और उनकी टीम लवफॉर्म ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर नए प्रॉडक्ट्स के डिजाइन पर काम कर रही है।